Adsense

#JaunpurLive : संचारी रोग अभियान के तहत सुअर पालको को किया जागरुक



सुइथाकला,जौनपुर। शासन के निर्देश पर संचारी रोग अभियान के तहत गुरूवार को क्षेत्र के भगासा गांव में सुअर पालको को जागरु क करने का कार्य किया गया। इस अभियान के तहत पशुपालन विभाग सुअर प्रजाति के पशुओं से फैलने वाले स्वाईन फ्लू और दिमागी बुखार की रोकथाम और बचाव के लिए सक्रिय दिखाई पड़ रहा है। इस क्रम में गुरूवार को क्षेत्र के राजकीय पशु चिकित्सालय पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक कुमार सिंह पालीवाल भगासा गांव में सुअर पालको को जागरु क करते नजर आए। उन्होंने ऐसे पशुपालकों से जानवरों को आबादी से दूर बाड़े में रखने,आबादी से दूर उन्हे चराने,बाड़ों की साफ सफाई व समय पर टीकाकरण करवाते रहने की अपील किया। उन्होने बताया कि सुअर से मच्छरों के जरिए मनुष्यों में फैलने वाली जानलेवा दिमागी बुखार तथा स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए यह अभियान 1जुलाई से 31जुलाई तक चलाया गया है। इस दौरान बृजेश कुमार,सन्तोष व भैरो आदि सुअर पालक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments