Adsense

#JaunpurLive : भाजपा सरकार की नीतियों व उपलब्धियों को घर-घर तक पहुंचाएं कार्यकर्ता



गौराबादशाहपुर में सेक्टर प्रभारी व बूथ अध्यक्षों की हुई बैठक
धर्मापुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर कस्बा के साहू मैरिज हाल में बुधवार को भाजपा के सेक्टर प्रभारी और बूथ अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए जफराबाद विधायक डा. हरेंद्र प्रसाद सिंह ने सरकार की नीतियों और उपलब्धियों को घर घर पहुंचाने की बात कही। उन्होंने भाजपा सरकार द्वारा इन पांच वर्षों में किए गये कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि हर घर नल शुद्व पेयजल पहुंचाने की योजना पर तेजी से काम चल रहा है। हर गांव में पानी की टंकी बनवाकर जल की सप्लाई सुनिश्चित किये जाने की सरकार की मंशा है। सहमलपुर और आरा गांव में पानी की सप्लाई चालू भी की जा चुकी है। पच्चीस हजार मुसहरों को अब तक जनपद जौनपुर में आवास दिया जा चुका है। इस दौरान उपस्थित सेक्टर प्रभारी और बूथ अध्यक्षों को उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए कमर कसकर तैयार होने की बात कही। साथ ही 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने को कहा। बैठक में प्रभारी विनय सिंह, धर्मापुर मंडल अध्यक्ष राधेश्याम विश्वकर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष राकेश विश्वकर्मा, उमेश सिंह, तेजबहादुर सिंह, अवधेश मिश्र, विनय मिश्र, प्रहलाद यादव, नेहा भारती, अजीत, दिलीप त्रिपाठी, संतोष मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments