#JaunpurLive : पिछड़ों के अधिकारों का हनन कर रही सरकार

#JaunpurLive : पिछड़ों के अधिकारों का हनन कर रही सरकार


जौनपुर। जिला मुख्यालय पर सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने शिक्षक भर्ती व मेडिकल प्रवेश में भी ओबीसी आरक्षण समाप्त किये जाने को लेकर प्रदेशव्यापी ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल व महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौपा।    जिलाध्यक्ष   ने कहा कि ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत की जगह 4 प्रतिशत से भी कम आरक्षण दिया जा रहा है। यह न के बराबर है। सहायक शिक्षक भर्ती मामले से जुड़े एससी और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थी सहायक शिक्षक भर्ती में ओबीसी वर्ग को 27ः तथा एससी वर्ग को 21ः आरक्षण न दिए जाने से रोष है तथा इसी प्रकार मोदी सरकार द्वारा- 2021 ओबीसी आरक्षण कोटा समाप्त कर दिया गया जिसके कारण ओबीसी के 10 हजार डाक्टर बनने से रोक दिये गये। इस मुद्दे को लेकर सरदार सेना ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि बड़े ही चालाकी से मोदी सरकार ने हाल ही में 27 केन्द्रीय मंत्री तो बना दिये लेकिन बदले में ओबीसी के 10 हजार डाक्टर बनने से वंचित कर दिया।  मुद्दे को लेकर प्रदेश भर में सरदार सैनिकों ने आन्दोलन का रूख अख्तियार किया है तथा उपरोक्त भर्ती में सरकार द्वारा किये गये धोखे के कारण वंचित समाज में रोष व्याप्त है।इस दौरान धीरज कुमार यादव, अवधेश कुमार चैहान,अवधेश मौर्या,राजकुमार सिंह पटेल, राजेश पटेल,शाहआलम अंसारी, सोनू कनौजिया,विपिन पटेल, मुन्नालाल,वृजेन्द्र कुमार,अमर बहादुर चैहान,इंद्रेश पटेल, रविशंकर यदुवशी,त्रिभुवन पटेल, किशन कुमार,अमृत लाल पटेल, कमलेश कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534