शाहगंज /जौनपुर । क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सडक दुर्घटना मे दो लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय लाया गया।
क्षेत्र के बडौना गांव के समीप मंगलवार की रात आमने सामने हुई बाइक की टक्कर से बाइक सवार श्रवण कुमार (30) निवासी बडागांव गंभीर रूप से घायल हो गया।
दूसरी घटना क्षेत्र के बाजार के समीप मंगलवार की रात असंतुलित होकर बाइक लेकर गिरने से बाइक सवार मूर्ति देवी (33) निवासी मरचैय्या जनपद मोतिहारी बिहार गंभीर रूप से घायल हो गई। दोनो घायलों को उपचार के लिए पुरूष चिकित्सालय लाया गया।
0 Comments