Adsense

#JaunpurLive : संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत



केराकत,जौनपुर । स्थानीय क्षेत्र के ग्राम रामपुर भौरा में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद लाश जलाए जाने तथा सूचना न देने पर आक्रोशित मायके वालों ने पेट्रोल‌ छिड़ककर आग लगा कर मार डालने का,तथा चोरी से लाश जला देने का आरोप लगाते हुए केराकत कोतवाली में तहरीर दिया है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 
बताया गया है कि जनपद आजमगढ़ के तरवां थानान्तर्गत नौरसियां ग्राम के सुग्रीव सिंह ने आरोप लगाया है कि उनकी बहन देवमती सिंह का विवाह अनिल सिंह निवासी भौरा थाना केराकत के साथ हुआ था। दोनों से एक पुत्री प्रतिमा सिंह हुई थी जिसकी शादी हो चुकी है और ससुराल बक्शा में है। अनिल सिंह कलकत्ता में रहते है जो चार दिन पूर्व अपने घर आए। उन्होंने बताया कि शुक्रवार की शाम‌ हम लोगों‌ की खबर मिली कि हमारी बहन को पेट्रोल छिड़ककर जलाकर मार डाला गया। मात्र आठ दस घरवाले ही लाश लेकर घाट पर पहुंचे और आग लगाकर जला दिया। बहन के मरने की सूचना न तो हमें दिया और न ही उनकी पुत्री को दिया। मृतका के भाई ने बताया कि पहले भी यह उसे जान से मारने की कोशिश किया था, और घर से बाहर भी निकाल‌ दिया था। मायके वालों ने तहरीर देकर पति समेत उनके भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।‌ पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।

Post a Comment

0 Comments