#JaunpurLive : मोहल्ला क्लास चलाना अनुचित एवं अव्यवहारिकः डा. अतुल प्रकाश

#JaunpurLive : मोहल्ला क्लास चलाना अनुचित एवं अव्यवहारिकः डा. अतुल प्रकाश


जौनपुर। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष डा. अतुल प्रकाश यादव के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. गोरखनाथ पटेल से मिलकर पत्रक सौंपा है। जिलाध्यक्ष श्री यादव ने कहा कि मोहल्ला क्लास संचालित करने के लिये आदेश दिया जाना घोर आपत्तिजनक है। मोहल्ला क्लास चलाना अनुचित एवं अव्यवहारिक है। इतना धन लगाकर सरकारी विद्यालय भवन बने हैं। भवन के कमरों व परिसर में पर्याप्त जगह है जहां पर आसानी से बरसात के मौसम में भी सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए शिक्षण कार्य सरलतापूर्वक किया जा सकता है। शिक्षा, शिक्षक और शिक्षार्थी के हित को दृष्टिगत रखते हुए संगठन यह मांग करता है कि मोहल्ला क्लास के बजाय विद्यालय परिसर क्लास संचालित करवाया जाए जो कि सभी के लिये हितकारी होगा। इस मौके पर संरक्षक मोहम्मद असलम, जिला महामंत्री शिव कुमार सरोज, जिला कोषाध्यक्ष रविंद्र बहादुर सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आनंद कुमार यादव, मंडलीय मंत्री कुंवर यशवंत सिंह, मंडल उपाध्यक्ष लाल साहब यादव, राय साहब यादव, राममिलन, सभापति, धर्मेंद्र यादव, यादवेंद्र नाथ आदि मौजूद रहे।


Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534