शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मामूली विवाद को लेकर हुए मारपीट की घटना में छः लोग घायल हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के अलीगंज मोहल्ला निवासी सुफियाना (26) पत्नी रिजवान को मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने पीटकर घायल कर दिया। वहीं ताखा पश्चिम निवासी कुमारी अंजली (21) पुत्री दिनेश को घर में मामूली विवाद को लेकर परिजन ने पीटकर घायल कर दिया। फैजाबाद रोड निवासी रामदरश (50) पुत्र हरिधर, सोहन लक्ष्मी (45) पत्नी रामदरश, नीरज (27), सूरज (25) पुत्रगण रामदरश को पैसे के विवाद को लेकर पट्टीदारों ने लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
0 Comments