धर्मापुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक से प्रमुख पद के लिए शुक्रवार को निर्दल प्रत्याशी पूनम यादव के पर्चा वापस लेने के बाद अब भाजपा व सपा प्रत्याशी के बीच सीधा मुकाबला है। गुरुवार को भाजपा समर्थित प्रत्याशी नीलम पाल पत्नी अजय प्रताप पाल ने दो सेट में अपना पर्चा दाखिल किया था। इसके बाद सपा समर्थित प्रत्याशी पूर्व प्रमुख विमलेश यादव पत्नी ओमप्रकाश यादव मुन्ना ने अपना पर्चा दाखिल किया था। तीसरा पर्चा निर्दल के रूप पूनम यादव ने भी दाखिल किया था। आरओ बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने बताया कि पूनम यादव ने अपना पर्चा वापस ले लिया। बीडीओ रवि कुमार सिंह व एडीओ पंचायत लालजी राम ने बताया कि शनिवार को ब्लाक मुख्यालय पर प्रमुख पद के लिए मतदान 11 बजे से तीन बजे तक होगा। जिसकी सभी तैयारियां कर ली गयी हैं।
0 Comments