#JaunpurLive : ग्रामीण स्टेडियम से छुपी प्रतिभाओं को निखारने का मिलेगा अवसर- दिनेश चौधरी



चंदवक, जौनपुर। क्षेत्र पंचायत डोभी के ग्राम पंचायत अमरौना में उत्तर प्रदेश ग्रामीण स्टेडियम योजना के अंतर्गत बतौर मुख्य अतिथि विधायक दिनेश चौधरी ने ग्रामीण स्टेडियम निर्माण की आधारशिला रखी।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री चौधरी ने कहा कि योगी सरकार ग्रामीण प्रतिभाओं को उचित मंच व अवसर प्रदान करने की नियति से प्रत्येक ब्लॉक में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण करा रही है।अमरौना में स्टेडियम निर्माण हो जाने से क्षेत्र के ग्रामीण प्रतिभाओं को निखारने का अवसर उपलब्ध होगा।
      प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि युवाओं में कौशल विकास के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है।क्योंकि हूनर रहेगा तो रोजगार के अवसर की कमी नहीं होंगी।बताया कि स्टेडियम की चहारदीवारी बनने के बाद पथ वे,पार्क,योग स्थल स्ट्रीट लाइट,बैडमिंटन कोर्ट ,स्थापित होने के साथ ही बगल स्थित तालाब का सुंदरीकरण किया जाएगा।विधायक ने स्टेडियम का नाम श्री गणेश राय स्टेडियम रखने की घोषणा की।इससे पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह,प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह बबलू,आर डी चौधरी, राम दयाल सिंह ने विधायक का माल्यार्पण कर स्वागत किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लॉक प्रमुख अजय प्रकाश सिंह (के.डी.)व संचालन जेई मिथिलेश कुमार ने किया।इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी डॉ. छोटेलाल तिवारी, राज बहादुर सिंह बबलू सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534