नवीन कुमार सिंह अध्यक्ष और मनीष चन्द्रा सचिव निर्वाचित
समाज सेवा को समर्पित विश्व की सबसे बड़ी संस्था रोटरी क्लब इंटरनेशनल की जौनपुर इकाई ने सत्र 2021 22 के लिए नवनिर्वाचित अध्यक्ष ,सचिव व क्लब कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न किया । लाइन बाजार स्थित भवन में कोरोना काल को देखते हुए कोविड नियमो का पालन करते हुए रोटरी क्लब जौनपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो० नवीन सिंह जी और सचिव मनीष चन्द्रा ने सत्र 2021-22 के लिए नई कार्यकारिणी समेत पद एवं गोपनियता की शपथ ली । समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्विद्यालय की कुलपति आदरणीय प्रो निर्मला एस मौर्य जी ने अपनी उपस्थित से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई । शपथग्रहण समारोह की शुरुआत आदरणीय मुख्यातिथि ,विशिष्ट अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों के द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर राष्ट्रगान के साथ किया गया । इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष रो० के के मिश्र जी द्वारा मुख्यातिथि एवं अन्य उपस्थित अतिथितियों का स्वागत अभिनन्दन किया गया तथा निवर्तमान सचिव रो० देवेंद्र सिंह पिंकू जी द्वारा सदन के समक्ष सत्र 2020 -21 में संस्था द्वारा प्रतिपादित किये गए कार्यो का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया गया ततपश्चात निवर्तमान अध्यक्ष रो० के के मिश्र जी ने अपने सत्र के अनुभवों को साझा करते हुवे आने वाले सत्र में भी रचनात्मक तथा क्रियाशील रूप से अपनी सहभागिता का आश्वाशन दिया| इसके पश्चात विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रोटरी मंडल 3120 के सत्र 2022-23 के गवर्नर इलेक्ट रो०अनिल अग्रवाल जी द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्ष रो०नवीन सिंह जी एवं नवनिर्वाचित सचिव रो० नवीन चंद्रा जी को कालर व पिन पहना कर गोपनीयता की शपथ दिलाई गई एवं अपने उद्बोधन में रो० अनिल अग्रवाल जी ने मौजूद अतिथियों को रोटरी क्लब इंटरनेशनल व उसके समाज सेवा से जुड़े कार्यो के बारे में संक्षिप्त किंतु बहुपयोगी जानकारी प्रदान की तथा नवनिर्वाचित अध्यक्ष से विशेष आग्रह कर के मुख्यातिथि आदरणीय कुलपति महोदया को संस्था की मानद सदस्यता ग्रहण करा सम्मानित किया । इस अवसर पर आदरणीय कुलपति महोदया प्रो निर्मला एस मौर्य जी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सचिव व कार्यकारिणी को बधाई प्रेषित की एवं रोटरी क्लब जौनपुर को आश्वस्त किया कि न केवल मानद सदस्य होने के नाते अपितु रोटरी की सेवा भावना से प्रेरित हो जब भी संस्था को कोई भी जरूरत होगी वो यथाशक्ति पूर्ण करने का प्रयत्न करेंगी । इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने रोटरी क्लब जौनपुर द्वारा सत्र 2021 22 के लिए स्वयं के द्वारा निर्धारित किये गए मानव सेवा को समर्पित लक्ष्यों के बारे में विस्तार से बताया एवं विश्वास जताया कि सदस्यो की ऊर्जा और अनुभव के समन्वय से संस्था को और भी ऊंचाईयों तक पहुंचाया जाएगा और समाज सेवा के क्षेत्र में एक अलग मिसाल कायम किया जाएगा । इस अवसर पर वरिष्ठ रोटेरियन श्याम बहादुर सिंह , प्रदीप सिंह , राकेश श्रीवास्तव द्वारा अतिथियों का सम्मान किया गया और पूर्व अध्यक्ष रो० अमित पांडेय जी द्वारा विशिष्ट अतिथि की एवं रो० विशाल गुप्त जी द्वारा मुख्य अतिथि का संक्षिप्त जीवन परिचय क्रमशः प्रस्तुत किया गया व मंच का कुशल संचालन वरिष्ठ रो० डॉक्टर कमर अब्बास जी द्वारा किया गया । अंत मे नवनिर्वाचित सचिव रो० मनीष चन्द्रा जी ने सभा मे उपस्थित सभी अतिथियों एवं सदस्यो को धन्यवाद ज्ञापित किया व रात्रि भोज पर आमंत्रित किया । इस समारोह में डॉ शैलेश कुमार सिंह , रविकांत जायसवाल, विवेक सेठी ,प्रदीप सेठ ,अनिल मौर्या , शशांक श्रीवास्तव ,डॉ अच्युतानन्द सिंह , शशांक सिंह रानू , अजय गुप्ता ,ज़ैनुलआब्दीन जी ,डॉ ए ए ज़ाफ़री , राजीव साहू ,संदीप पांडेय ,फहीम अहमद , कपिल गुप्ता ,सुजीत अग्रहरि ,श्याम वर्मा , अभिषेक गुप्ता शम्मी एवं इनरव्हील क्लब की अध्यक्ष दीपमाला जायसवाल एवं प्रियंका पांडेय की गणमान्य उपस्थिति रही।
0 Comments