#JaunpurLive : नहर में मिला युवती का शव, आत्महत्या की आशंका


#JaunpurLive : नहर में मिला युवती का शव, आत्महत्या की आशंका


फ़ैज़ अंसारी
गौराबादशाहपुर, जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के झाँसेपुर गांव के पास नहर में शुक्रवार को एक युवती का शव मिला। शव को देखकर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दिया। शव को पुलिस कब्जे में लेकर शिनाख्त करने लगी। घण्टो प्रयास के बाद शव का शिनाख्त हुआ। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के झाँसेपुर गांव के पास शुक्रवार को तड़के सुबह एक 25 वर्षीय युवती का शव नहर में दिखाई दिया। युवती के शव को देख गांव में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना डायल 112 पर दिया। सूचना पर डायल 112 की पुलिस व गौराबादशाहपुर थाने के प्रभारी एसओ देवेंद्र कुमार पाल मौके पर पहुच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास में जुट गई। घण्टो प्रयास के बाद शव की शिनाख्त सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जंगीपुर कला गांव के मधु मिश्रा पुत्री गिरिजा नंद मिश्र के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर प्रभारी एसओ देवेंद्र कुमार पाल ने बताया कि युवती के परिजनों का कहना है कि कुछ दिन से वह बीमार चल रही थी। जिसके वजह वह तनाव में थी। सम्भवतः इसी वजह से उसने आत्महत्या जैसा कदम उठा लिया।

और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534