केराकत,जौनपुर । केराकत नगर के मोहल्ला नालापार निवासी निकिता सुबह 5.30 बजे घर मे सोयी हुई थी तभी कहीं से सर्प बिस्तर पर चढ़ गया और निकिता को हाथ में काट लिया, जिससे महिला चिल्लाने लगी तभी घर के और सदस्य भी उठ गए और गमछे से महिला का हाथ बांध दिया । उसके बाद आनन फानन में घर वालों ने महिला को केराकत सामुदायिक स्वास्थ केंद्र ले गए और इलाज कराया । पीड़ित महिला के पति अमित साहनी नगर पंचायत केराकत के कम्प्य़ूटर आपरेटर है उन्होंने बताया कि अस्पताल के अधीक्षक डॉ0 एके सिंह और संतोष यादव के साथ उनकी समस्त टीम ने तत्काल स्वास्थ्य सेवा प्रदान की और अपना सहयोग दिया जिससे की बड़ी दुर्घटना होने से बचाया गया।
0 Comments