केराकत,जौनपुर । ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालता चौधरी के अध्यक्षता में प्रदर्शन हुआ ।
अनिल सोनकर गांगुली व सूरज सिंह राजपूत ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि रोजमर्रा की आवश्यक चीजें तेल साबुन दाल चावल जिनको हम रोजमर्रा में यूज करते हैं उनमें लगातार वृद्धि हो रही है ,जबकि लगातार 2 सालों से आम जनता कोविड-19 का प्रकोप झेल रही है लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं लोगों के पास पैसा नहीं है फिर भी यह सरकार रोजमर्रा की चीजों में लगातार वृद्धि कर रही लोग बेरोजगार हैं काम धंधा ठप है आमदनी घट घट गई है बेरोजगारी बढ़ी है, ऐसे हालातों में सरकार द्वारा लगा लगातार लूटने का काम कर रही है इस सरकार से हम मांग करते हैं कि जल्द से जल्द रोजमर्रा की वस्तुओं पर कमी की जाए टैक्स में छूट दी जाए जिससे की आम जनमानस में राहत हो सके ।
हम सरकार से मांग करते हैं कि मोदी सरकार विचार करें नहीं तो आम जनमानस के लिए मैं और मेरी पार्टी रोड पर उतरने के लिए विवश हो जाएंगे है कार्यक्रम का संचालन नगर अध्यक्ष आजाद कुरेशी ने किया । लालता चौधरी , अनिल सोनकर गांगुली सूरज सिंह राजपूत आजाद कुरैशी, संतोष यादव ,खुर्शीद आलम,ताज खान ,दीपक साहू, जाने आलम, अमर बली भाष्कर, विनीत दुबे ।
0 Comments