मुफ्तीगंज, जौनपुर। ।मुफ्तीगंज बाजार निवासी हरिओम सहाय शिक्षामित्र का पुत्र हर्ष मोदनवाल ने सेंट जोसेफ सेकेंडरी स्कूल लखनपुर जौनपुर से सीबीएसई बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में 93.2 प्रतिशत अंक पाकर कालेज में टॉप किया है। हर्ष ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता हरिओम सहाय व माता अपराजिता गुप्ता को दिया है। हर्ष के टॉप करने पर प्रिंसिपल शुभेन्द्र अस्थाना एवं विद्यालय प्रबंधक नोमान खान ने बधाई दी है। क्षेत्र के डा. अरविंद सिंह, पुष्पा यादव, राहुल गुप्ता, अजय राय, राजेन्द्र विश्वकर्मा, पंकज राय, जगदीश गुप्ता आदि ने हर्ष मोदनवाल को बधाई देने के साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है।
0 Comments