#JaunpurLive : वरिष्ठ पत्रकार आनंद यादव के पिता का हुआ निधन



सम्पादक मण्डल ने शोकसभा आयोजित कर दी श्रद्धांजलि
जौनपुर। वरिष्ठ पत्रकार आनंद देव यादव के पिता समाजसेवी विभूति नारायण यादव का बुधवार को निधन हो गया। 75 वर्षीय समाजसेवी स्वर्गीय यादव पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। बुधवार की दोपहर उन्होंने बक्शा ब्लॉक के करतिहा गांव स्थित अपने पैतृक आवास पर अंतिम सांस ली। पत्रकार के पिता के निधन की खबर मिलते ही क्षेत्रीय सपा विधायक लकी यादव, पत्रकारों समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के सैकड़ों लोगों ने उनके पैतृक आवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। जिले के बक्शा विकास खंड के करतिहा गांव निवासी वरिष्ठ पत्रकार आनंद देव यादव के पिता विभूति नारायण यादव पिछले कई दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनका उपचार मुंबई के बड़े अस्पताल में कराया जा रहा था। पांच बहनों में आनंद यादव अपने पिता के इकलौते पुत्र हैं। उनके पिता के निधन की खबर लगते ही जिले के विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, इलेक्टॉनिक और प्रिंट मीडिया से जुड़े पत्रकारों और सामाजिक संस्था के लोगों ने उनके पैतृक आवास पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त किया। इसी क्रम में सम्पादक मण्डल के अध्यक्ष राकेश कांत पाण्डेय की अध्यक्षता में गुरूवार को शोकसभा आयोजित किया गया। इस दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिये ईश्वर से प्रार्थना कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर शम्भू सिंह, वीरेन्द्र गुप्ता, छोटेलाल सिंह, मंगला प्रसाद तिवारी, परवेज, मेंहदी हुसैन सामिन, वीरेन्द्र सिंह, सरदार जोगिन्दर सिंह, रामचन्दर, अरविन्द पटेल आदि मौजूद रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534