#JaunpurLive : विभिन्न मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम से एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

केराकत,जौनपुर । यूपी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाक प्रमुख के चुनाव में जो गुंडागर्दी और लोकतंत्र की हत्या भाजपा राज में हुई है उसकी कोई कल्पना नहीं की जा सकती है 8 जुलाई 2021 को प्रमुख पद के नामांकन के समय विपक्ष के प्रत्याशी प्रस्ताव को समर्थकों महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना व अभद्रता और पूर्व स्पीकर से माता प्रसाद पांडे के साथ धक्का-मुक्की और उन्हें चोट पहुंचाने की कोशिश इन घटनाओं से जाहिर है कि स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव की बात बेमानी हो गई है।



 बता दें कि केराकत एसडीएम परिसर में हजारों की संख्या में वृहस्पतिवार दोपहर को सपाइयों ने महंगाई भ्रष्टाचार व कानून व्यवस्था को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया वही एसडीएम चंद्रप्रकाश पाठक को विधानसभा अध्यक्ष नीरज पहलवान की देखरेख में राष्ट्रपति दिल्ली के नाम से ज्ञापन सौंपा।
एसडीएम ने बताया कि सपाइयों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है।


ज्ञापन में सपाइयों ने उक्त मांगों के साथ साथ किसानों के हित,रोजगार,महिलाओं की सुरक्षा,कानून ब्यवस्था दुरुस्त करने के साथ साथ विभिन्न मांग भी ज्ञापन के माध्यम से किया गया।ईस मौके पर पूर्व सांसद तूफानी सरोज,पूर्व विधायक गुलाब चंद सरोज,पूर्व प्रत्याशी संजय सरोज,महिला सभा की विधानसभा अध्यक्ष डा0 शबनम नाज,नगर अध्यक्ष कृष्णा कुमार उर्फ गोलू,सत्यनारायण चौहान,भाई जी,प्रभात यादव,राजकुमार सरोज,रियाज अहमद,आफताब आलम,रामसमुझ यादव प्रधान के अलावा सैकड़ो सपाई मौजूद रहे।




Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534