वाराणसी: पूर्वांचल की बात करें तो खासकर पूर्वांचल में आने वाले बनारस चंदौली भदोही जौनपुर मिर्जापुर गाजीपुर मैं ब्लाक प्रमुख के चुनाव में कपसेठी घराने का जादू चला है और ज्यादा से ज्यादा सीटें इनके समर्थक इनके आशीर्वाद से जीत कर आए हैं बनारस में जहां पूर्व चेयरमैन कपसेठी हाउस के छोटे नवाब डॉ सुजीत सिंह का जलवा का नतीजा देखने को मिला कि बनारस में 8 में से आठ ब्लॉक प्रमुख की सीट भारतीय जनता पार्टी की झोली में आसानी से चली गई वही भदोही खासकर जौनपुर के रामपुर की सीट विधायक सुशील सिंह व उनके छोटे भाई बनारस के पूर्व चेयरमैन डॉ सुजीत सिंह के आशीर्वाद से निर्दल प्रत्याशी राजेश सिंह की धर्मपत्नी नीलम सिंह ने आसानी से जीत दर्ज करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राहुल सिंह मंकू को 11 मतों से पराजित किया वही चंदौली में 9 में से 8 ब्लॉक प्रमुख विधायक सुशील सिंह के आशीर्वाद से विजई होकर कपसेठी हाउस आशीर्वाद के लिए पहुंचे कपसेठी हाउस परिवार एमएलसी बृजेश सिंह विधायक सुशील सिंह पूर्व चेयरमैन डॉक्टर सुजीत सिंह के आशीर्वाद से इनके समर्थन में पूर्वांचल में सैकड़ों ब्लाक प्रमुख अपनी ब्लाक प्रमुखही में जीत दर्ज कराई है पूरे पूर्वांचल के हर चट्टी चौराहों पर इस बात की चर्चा यहां तक कि कई जिलों में जीतने के बाद समर्थक भीड़ से यह आवाज आ रही थी कि देखो देखो कौन आया बृजेश सुशील सुजीत का जीता हुआ शेर आया इस तरह के नारे भी लग रहे थे इससे यह साबित होता है कि पूर्वांचल की राजनीति में आज सबसे ताकतवर जनता के दिलों पर राज करने वाला अगर कोई परिवार है तो वह परिवार कपसेठी हाउस दबंग एमएलसी दबंग एमएलए दबंग पूर्व चेयरमैन बृजेश सिंह सुशील सिंह डॉ सुजीत सिंह का है इसका एहसास उत्तर प्रदेश सरकार को भी हो चुका है इसीलिए हर पार्टी के लोग इनको अपने पाले में करने के लिए हर चुनाव में लगे रहते हैं लेकिन यह परिवार जिस पार्टी में भी रहता है वफादारी से उस पार्टी का कार्य कर्ता है इसी का नतीजा है कि जनता इनको अपने सर आंखों पर बिठाते है।
0 Comments