मुंबई। बीमा कंपनियों के निजीकरण के खिलाफ बीमा कर्मचारियों ने देश व्यापी प्रदर्शन किया जैसा कि बजट सत्र में वित्त मंत्री निर्मला सीता रमन जी ने बोला था कि दो सरकारी बैंकों और एक सरकारी बीमा कंपनी का निजीकरण किया जाएगा इसी के खिलाफ आज देश भर में सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मचारियों ने देश व्यापी आंदोलन कर रोष जताया। सरकारी बीमा कंपनियों का देश के विकास में अभूतपूर्व योगदान रहा है सरकार की मुख्य योजनाये जैसे आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना सहित तमाम जनकल्याण योजनाओं को सरकारी बीमा कंपनियों ने ही सफल बनाया हैं। फिर भी सरकारी बीमा कंपनियों को प्राइवेट हाथों में सौपना देश की संपत्ति को चंद पूंजीपतियों को बेचना का प्रयास किया जा रहा है जो कत्तई बर्दाश्त नही किया जायेगा।यदि सरकार अपना तुगलकी फरमान वापस नही लेती है तो तो बीमा कंपनियों के कर्मचारियों राष्ट्र व्यापी आंदोलन लिए बाध्य होंगे जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सासन और प्रसासन की होगी। इस मौके पर यूनाईटेड इण्डिया इंश्योरेंस के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ अपना विरोध प्रदर्शन व्याप्त किया।
0 Comments