पूर्व मंत्री नही बचा सके अपनी प्रतिष्ठा
खेतासराय(जौनपुर) शाहगंज ब्लॉक मुख्यालय पर प्रमुखी के चुनाव में भाजपा ने चार दशक तक एक ही परिवार के कब्ज़े में रही इस सीट को हराकर पुराना राजनीतिक किला को तोड़ने में कामयाब रही।सपा के सरिता यादव को 18 वोट से हराकर कब्ज़ा जमाने मे कामयाब रही।घोषणा होते ही बीजेपी समर्थक झूम उठे।प्रशासन के बार बार समझाने के बाद भी कार्यकर्ताओ पर कोई असर नही हुआ,नारेबाजी करते रहे।
शनिवार की पूर्वाह्न 11 बजे कड़ी सुरक्षा में मतदान शुरू हुआ।दोपहर तक बीडीसी सदस्यों की आमद कम रही।एक सौ का आंकड़ा पार नही कर सकी।तीन बजे तक 154 मत प्रत्याशियों को मिला।पन्द्रह मिनट बाद परिणाम की घोषणा कर दी गई।भाजपा प्रत्याशी मंजू सिंह 86 मिला जबकि सपा की सरिता यादव को 68 वोट पाकर संतोष करना पड़ा।मालूम होकि भाजपा नेता विजय सिंह विद्यार्थी और शाहगंज विधायक व पूर्व मंत्री ललई यादव चुनाव जीतने के लिए क्षेत्र में जबर्दस्त चुनाव कैम्पिंग कर रहे थे। मतदान के दौरान प्रेक्षक अजय सिंह चुनाव का जायज़ा लिया।सुरक्षा की दृष्टि से उपजिलाधिकारी शाहगंज रजेश कुमार वर्मा और सीओ अंकित कुमार सर्किल के पुलिस बल के साथ चक्रमण करते दिखे।एसएचओ राजेश कुमार यादव मंजू सिंह को लेकर जिला मुख्यालय रवाना हो गए।सपा और भाजपा समर्थकों से जबर्दस्त गहमागहमी रही।
0 Comments