#JaunpurLive : महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस जनता के बीच- बीजेपी की नीतियों पर हमला

#JaunpurLive : महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस जनता के बीच- बीजेपी की नीतियों पर हमला


बदलापुर जौनपुर ।  लगातार दैनिक उपभोग की वस्तुओं पर बढ़ती कीमतों को लेकर मण्डल कांग्रेस बदलापुर अध्यक्ष कमला प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में  मंहगाई को लेकर प्रबुद्ध जनों के बीच विचार विमर्श किया गया।बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव( विचार विभाग) जय  शंकर दुबे ने पेट्रोलियम पदार्थों की बढ़ती कीमत पर क्षोभ व्यक्त करते हुए कहा कि जनता, पेट्रोलियम पदार्थों की आसमान छूती कीमतों से स्वास्थ्य सहित रसोई के खर्च में कटौती करने को मजबूर है।देश के कई राज्यों में पेट्रोल 100 के पार तो डीजल 90रुपया लीटर है।सी एन जी 45रूपये पी एन जी 30रूपये महंगी हो गयी।वहीं भाजपा सरकार ज्यादा से ज्यादा टैक्स व उत्पाद शुल्क जनता से वसूल कर रही है।जब कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेलों के दाम में गिरावट आयी है। महगाई की मार से जनता  पाई पाई के लिए मोहताज होती जा रही है।पेट्रोल डीजल की कीमतों में बेतहासा वृद्धि से किसान की खेती का खर्च दो गुना हो गया है और भाजपा मंत्रिमंडल के विस्तार में लगी है।ऐसी विफल सरकार को जनहित में त्याग पत्र दे देना चाहिए। इस अवसर पर डा सुरेन्द्र विश्वकर्मा,डा दिलीप यादव,डा बनारसी,मुंशी रजा,महात्मा शुक्ल,गौरी शंकर एडोकेट,दीपक एडोकेट, आद्या शंकर दुबे,डा जैनेन्द्र तिवारी,डा लाल साहब सिंह, नागेंद्र सिंह एडोकेट आदि उपस्थित रहे।
Previous Post Next Post

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534