288 लोगों का हुआ टीकाकरण।
जौनपुर । कोरोना से बचाव हेतु प्रत्येक व्यक्ति का टीकाकरण बेहद जरुरी है। इस उद्देशपूर्ति के लिए संस्था ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा कोविड टीकाकरण कैंप का आयोजन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सिंगरामऊ के प्रांगण में कराया गया। जिसमें स्वास्थ विभाग का भरपूर सहयोग रहा। शिविर में 288 लोगों का टीकाकरण किया गया। इस अभियान में भारी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक टीका लगवाया । शिविर में संस्था प्रमुख डा. अंजू सिंह द्वारा डा. अभिषेक वर्मा एवं उनकी पूरी टीम को कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित भी किया गया। जिसमें सरिता सिंह, संगीता यादव ( एएनएम ), सुशीला सिंह ( एएनएम ) , कल्पेश (एस एच ) , रत्ना सीएचओ, सुमन प्रजापति, रुची सीएचओ , सुभाष यादव, अजय, को सम्मानित किया गया।
शिविर में संस्था के सभी कार्यकर्ता लालमनि मिश्रा, सत्यजीत, प्रभाकर तिवारी ,शिव कुमार, तौकीर, अंतिका, अंतिमा, सरिता, सुकृति, आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष सहयोग दिया।
0 Comments