शाहगंज /जौनपुर. क्षेत्र के बड़ागांव मजार के समीप सोमवार की रात करीब दस बजे तेज रफ्तार डीसीएम की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने डीसीएम व शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी है डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरपतहां थाना क्षेत्र के भुसौडी गांव निवासी देवीदयाल दुबे (30) पुत्र दुर्गा प्रसाद जो शाहगंज में मोबाइल रिपेयरिंग का काम करता है प्रतिदिन की भांति सोमवार की रात करीब दस बजे बाइक से घर वापस जा रहा था जैसे ही बड़ागांव मजार के पास पहुंचा ही था कि सुल्तानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डीसीएम ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे देवी दयाल की मौके पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने डीसीएम व शव को कब्जे में ले लिया। जबकि डीसीएम चालक मौके से फरार हो गया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनो में कोहराम मच गया है।
0 Comments