#JaunpurLive : नगर पालिका ईओ व जेई का हुआ स्थांतरण
byNaya Sabera Network-
शाहगंज /जौनपुर । शाहगंज नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी दिनेश कुमार का स्थानांतरण शुक्रवार को शासन द्वारा मंऊनाथ भंजन नगर पालिका हेतु कर दिया गया। इनके स्थान पर अभी तक किसी की तैनाती नहीं हुई। इसके साथ ही जेई दीपिका रानी का तबादला सहारनपुर नगर पालिका में हुआ है।