लायन्स क्लब जौनपुर द्वारा स्थान होटल रघुवंशी में कोविड गाइड लाइन नियमानुसार डायबिटीज़ नियन्त्रण व प्रबंधन पर गोष्ठी आयोजित हुई। संस्थाध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता ने आये हुए लोगों का स्वागत किया। मंडल डायबिटीज़ चेयरमैन सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने बताया कि इस समय मंडल के 94 लायन्स क्लबों द्वारा डायबिटीज़ जागरूकता पर विशेष कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर निवर्तमान मल्टिपल काउंसिल चेयरमैन डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि डायबिटीज मुख्यतः लाइफस्टाइल से जुड़ी हुयी बीमारी मानी जाती है। कुछ मरीजों में यह जेनेटिक कारणों से होती है। डायबिटीज का मुख्य कारण शारिरिक श्रम व व्यायाम न करना तथा अनहेल्थी खान-पान होता है। आगे डा क्षितिज शर्मा ने कहा कि दुनिया भर में कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आने के बाद हुए डायबिटीज़ को लेकर अध्ययन चल रहा है। जिन मरीज़ों में डायबिटीज़, हाई ब्लड प्रेशर होता है उनमें कोरोना संक्रमण होने का ख़तरा ज़्यादा होता है।
डा वी एस उपाध्याय ने कहा कि गांवों की तुलना में शहरों में ज्यादा डायबिटीक रोगी हैं।
गांवों में अच्छी आबोहवा के कारण शहरों की तुलना में अभी भी डायबिटीज बहुत कम है। विशेषज्ञों ने बताया गांवों में डायबिटीज लगभग 3 प्रतिशत है तो शहरों में 10 से 15 प्रतिशत लोग इसकी चपेट में हैं। चेन्नई जैसे शहरों में तो यह 17 से 18 प्रतिशत है। डा अजीत कपूर ने कहा कि डायबिटीज़ की रोकथाम, नियंत्रण व प्रबंधन हेतु अपना लाइफस्टाइल बदलें, हेल्थी डाइट खाएं, शारीरिक रूप से सक्रिय रहे व व्यायाम करते रहे।, धूम्रपान न करें, शराब का सेवन कम करें, पर्याप्त नींद लीजिये, तनाव मुक्त रहें, ख़ुश रहें व नियमित स्वास्थ्य जांच करें। डा मदन मोहन वर्मा ने कहा कि जीवन शैली में बदलाव व तनाव के कारण मधुमेह की समस्या बढ़ रही है।
संचालन संदीप पाण्डेय ने किया। इस अवसर पर सुरेश चंद्र गुप्ता, डा शिवानंद अग्रहरि, अरुण त्रिपाठी, राकेश श्रीवास्तव, शकील अहमद, अशोक मौर्य, संजय श्रीवास्तव, महेंद्र नाथ सेठ, मनोज चतुर्वेदी, राम कुमार साहू, हेमा श्रीवास्तव, मधु चतुर्वेदी, शत्रुघ्न मौर्य, आर पी सिंह, अनिल गुप्ता, संजय केडिया, अनिल वर्मा, परमजीत सिंह, ज़ीहशम मुफ्ती, शैल मौर्य, गीता गुप्ता, प्रीति गुप्ता, सुधारानी, रविन्द्र कालरा आदि उपस्थित रहे।
0 Comments