शाहगंज/जौनपुर . नगर के एराकियाना मोहल्ले मे दो भाइयों का पैसे को लेकर हुए विवाद मे भाई ने भाई व उसके पुत्र को पीटकर घायल कर दिया भुक्त भोगी घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायीक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के एराकियाना मोहल्ला निवासी आरिफ (40)पुत्र खैरून बसर व अदनान (12)पुत्र आरिफ अपने ही भाई को पैसा दिये थे पैसे की मांग जब भाई से किया तो भाई ने आरिफ व उनके पुत्र अदनान को पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया पीडीत ने घटना की सूचना पुलिस को देकर उपचार के लिए स्थानीय सामुदायीक स्वास्थ केंद्र मे भर्ती कराया।
0 Comments