बदलापुर जौनपुर । बदलापुर थाना क्षेत्र में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा।आये दिन घट रही घटनाओं सेक्षेत्र के लोग त्रस्त हैं।
बताते चलें कि जौनपुर जिले के पश्चिमि अन्तिम छोर पर प्रतापगढ़ जिले के कोटिया रम गढ़ा निवासी पंकज सिंह अपनी पत्नी को लिवाकर जिला जौनपुर दवा लेने गए थे।दवा लेकर वापस ज्योंही बदलापुर थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर मार्ग स्थित पुरामुकुंद गांव के चचित रामपुर मोड़ पर पहुचे ही थे कि अज्ञात उचक्कों ने उनके पत्नी के गले से चेन छीन लिया महिला अपने हाथ से चेन पकड़ लिया कुछ हिस्सा उसके हाथ में ही रह गया। पीड़ित इस घटना की जानकारी पुलिस को दी।पुलिस मामले की छान बीन पुलिसिया कार्य संस्कृति मे कर रही है। धटना को लेकर क्षेत्रीय जनों में तरह तरह की चर्चा सुनी जा रही है ।
0 Comments