#JaunpurLive : विद्यालय के कमरे में मिला शव, हत्या की आशंका



मछलीशहर,जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र नखतपुर गांव में स्थित आदर्श शिक्षण संस्थान के एक कमरे में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। मौके पर मौजूद लोंगों ने हत्या की आशंका जताई है। ग्राम प्रधान रामपुरकला की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार शव की शिनाख्त किया।मृतक 18 वर्षीय सोनू पटेल पुत्र राजेश पटेल बताया जाता है। बताते है कि क्षेत्र के बटिनहत गांव निवासी सोनू पटेल पिछले तीन दिन से घर से कहीं चला गया था। जिसका कल देर शाम एक विद्यालय में शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही क्षेत्राधिकारी अतर सिंह व प्रभारी निरीक्षक दिनेश प्रकाश पाण्डेय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया। कोतवाल ने बताया कि युवक की मौत तीन-चार दिन पहले हुई है और बाडी फूल चुकी है। युवक की मौत कैसे हुई इसका पता पोस्ट मार्टम की रिपोर्ट आने के ही बाद चल पाएगा।पुलिस मौत के कारण का पता लगाने के लिए रात में ही फोरेंसिंग टीम जिले से बुला ली।
और नया पुराने

Contact us for News & Advertisement

Profile Picture

Ms. Kshama Singh

Founder / Editor

Mo. 9324074534