मुंगराबादशाहपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सरोखनपुर गाँव में बुधवार की रात एक वाहन की चपेट में आने से अधेड़ की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के सरोखनपुर गाँव निवासी दीवान चौहान पुत्र स्व. हरिश्चन्द्र चौहान उम्र लगभग 45 वर्ष बुधवार की रात लगभग साढ़े आठ बजे कुछ घरेलू सामान लेने घर के निकट स्थित एक दुकान पर गये थे। सामान लेकर लौटते समय एक वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया जिससे दीवान चौहान की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन घटनास्थल पर पहुँचकर रोने बिलखने लगे। सूचना मिलते ही सतहरिया औद्योगिक क्षेत्र चौकी प्रभारी अजय प्रकाश पाण्डेय मौके पर पहुँच गये। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
0 Comments