नया सबेरा नेटवर्क
जिले में मनाया गया डाक्टर्स डे
जौनपुर। लायंस क्लब गोमती द्वारा नए सत्र का शुभारंभ डॉक्टर्स डे के पावन पर्व पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष लायंस धीरज गुप्ता के नेतृत्व में किया गया। कार्यक्रम में चिकित्सकों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने करोना काल के दौरान लोगों की सेवा करते हुए मरीजों की जान बचाई थी। जिनमें डा.अनिल शर्मा, डा.यूसुफ अंसारी ,डा.डीएस यादव, डा.अशोक यादव ,डा. शमीम अहमद ,डा.ओपी पाठक ,डा. आसिफ नदीम, डा.मोहम्मद चांद, को स्मृति चिन्ह ,अंगवस्त्रम देकर सम्मानित किया गया। लायंस क्लब गोमती परिवार के डॉक्टर्स डॉ. जी.सी सिंह , डॉ. राम अवध यादव , डॉ. क्षितिज शर्मा, डॉ. शकुंतला यादव, डॉ. सुलोचना, डॉ.राजेश मौर्य, डॉ. रश्मि मौर्या आदि को उनके कार्यों की प्रशंसा की इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष प्रतिमा गुप्ता,मनीष गुप्ता,दिनेश श्रीवास्तव, संतोष साहू ,सुधीर साहू, शिव शंकर साहनी, मोहम्मद तौफीक मौजूद थे। संचालन सचिव गौरव श्रीवास्तव ने किया। वहीं लायन्स क्लब सूरज द्वारा रासमण्डल स्थित रचना विशेष विद्यालय में चिकित्सक सम्मान समारोह आयोजित किया गया है। जिसमें चिकित्सा के क्षेत्र में विशेषकर कोविड काल में अपना योगदान देकर अविस्मरणीय सेवा कार्य करने वाले डा. राम सेवक गुप्ता, डा. उज्जवला, स्टाफ नर्स श्रीमती प्रसून मौर्या को माल्यार्पण कर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष नसीम अख्तर ने कहा कि कोरोना महामारी के समय डॉक्टर्स फ्रंटलाइन योद्धा के रूप में सामने आए हैं, इसलिए ऐसे चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आनन्द स्वरूप साहू, विशाल यादव, पूर्व अध्यक्ष आशीष त्रिपाठी, त्रिपुण्ड भास्कर मौर्या, ई·ार चन्द्र मोदनवाल, अरविन्द जायसवाल, अरूण सिंह, डा. समीर दुबे, डा. राकेश सिंह, संतोष मौर्या, सुशील स्वामी आदि उपस्थित रहे। लायंस क्लब क्षितिज के अध्यक्ष जयकृष्ण साहू के नेतृत्व में डाक्टरों को उनके सेवा कार्य के लिए सम्मानित किया। जिसमें डा. रजनीश श्रीवास्तव, डॉ. ए. ए. जाफरी, डॉ. अरु ण कुमार मिश्रा, डॉ. आर.पी. यादव, डॉ. एन. के. सिन्हा, डॉ. जावेद अख्तर व डॉ. क्षितिज शर्मा शामिल थे। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष शशांक सिंह रानू,अजीत सोनकर, सर्वेश जायसवाल, देवेश, गप्पू मौर्य, रौनक, अमित सोनी, देवानंद, आदि उपस्थित रहे। बदलापुर संवाददाता के अनुसार बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बदलापुर में चिकि त्सकों को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। गौरतलब है कि कोविड 19 जैसी अदृश्य बीमारी से जूझते हुए लोक सेवा में जुटे चिकित्सकों का लोगों को बचाने के लिए दिन रात सेवा का योगदान रहा।जो बहुत ही सराहनीय था। इसी को लेकर कार्यकर्ताओं ने चिकित्सक डे पर बदलापुर सीएचसी के डॉ गौरव सिंह,डॉ मनीष यादव,डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ अतुल वि·ाकर्मा को अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इस मौके पर विनोद शर्मा,सत्यम सिंह अखिलेश मिश्र अखिल,अनिल सिंह शक्ति,राज देव सिंह सुनील तिवारी आदि रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3haBE5v
0 Comments