नया सबेरा नेटवर्क
सुजानगंज,जौनपुर। ब्लाक सभागार में शनिवार को खंड विकास अधिकारी वीरभानु सिंह की अध्यक्षता में बीसी सखींयो की बैठक संपन्न हुई। बीसी सखी को संबोधित करते हुए खंड विकास अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों में स्वंय सहायता समूह के खुल जाने से महिलाओ में जागरूकता आयेगी। समूह के माध्यम से महिलाए आर्थिक रूप से मजबूत होगीं। समूह एकता का प्रतीक हैं। ईमानदारी से समूह में काम करने की आवश्यकता है। कभी पैसे की कमी नहीं आयेगी। बैंक द्वारा समूह को कम ब्याज पर लोन दिया जा रहा है। ब्लॉक मिशन के सत्यम शुक्ला ने बताया कि असंगठित महिलाओ को समूह में जोड़कर उन्हें संगठित करना महिलाआंे को समूह में रहकर छोटी-छोटी बचत करने तथा अपनी छोटी मोटी जरूतो की पूर्ति करना। समूह में न्यूतम दर पर लेन देन हेतु सक्षम बनने में सहयोग प्रदान करना आदि रहेगा। इस अवसर पर एडीओ पंचायत कृष्ण कुमार पांडेय, अरु ण कुमार शुक्ला,सचिव संजय सिंह बीसी सखी उपस्थित रहीं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2V4DvQN
0 Comments