अल्पसंख्यक समाज से वैक्सीन लगाने की किया अपील
नया सबेरा नेटवर्क
बरसठी | स्थानीय क्षेत्र के आलमगंज बाजार स्तिथ सहारा इलेक्ट्रिक एंड इलेक्ट्रॉनिक शॉप का उद्धघाटन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्यातिथि के रूप में सदस्य राज्य अल्पसंख्यक आयोग के दर्जा प्राप्त मंत्री हैदर अब्बास चांद ने फीता काटकर शॉप का उद्धघाटन करते हुए सभी को मुबारकबाद पेश किया। उद्धघाटन से पूर्व कार्यक्रम के आयोजक मोहम्मद रशीद समेत अन्य लोगो द्वारा प्रथम आगमन पर उन्हें अंगवस्त्र भेंट कर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बनने के बाद जिले में एक दिवसीय प्रथम आगमन और समीक्षा बैठक में जिले के सभी उच्चाधिकारियों के साथ हुई जहां सबसे ज्यादा वक्फ़ के जमीनों पर लोगो द्वारा अवैध रूप से कब्जा करने का मामला प्रकाश में आया है। जिसे जल्द से खाली कराने का निर्देश दिया गया। साथ ही महिलाओ के उत्पीड़न, तलाक व पात्रों को आवास समेत अन्य सम्बंधित मामलों व शिकायतों को तत्काल प्रभाव से हल करने को निर्देशित किया गया है। उन्होंने लोगो को आगाह करते हुए कहा कि, कोरोना महामारी अभी खत्म नही हुई है तीसरी लहर से पहले उन्होंने विशेषकर अल्पसंख्यक समाज से अपील किया कि, सभी लोग ज्यादा से ज्यादा वैक्सीन लगवा कर कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें। इस अवसर पर भाजपा नेता चंद्रप्रकाश सिंह 'पप्पू', जिलामंत्री मछलीशहर कमलेश सिंह, मंडल अध्यक्ष निगोह केपी मिश्रा, राष्ट्रीय सहारा के ब्यूरो चीफ सैयद हसनैन क़मर 'दीपू', मोहम्मद
शरीफ़, इमरान, फारूक, सलीम, शहीद, संतोष दुबे, प्रभात सिंह, बबलू तिवारी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2UTkOzW
0 Comments