Adsense

हिन्दु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शहीद उधम सिंह का बलिदान दिवस मनाया | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर / बदलापुर :- हिन्दु युवा वाहिनी बदलापुर नगर इकाई के द्वारा नगर कार्यालय पे नगर अध्यक्ष सुधीर सिंह मुन्ना की अध्यक्षता में शहीद उधम सिंह जी का बलिदान दिवस मनाया गया कार्यकर्ताओ ने शहीद उधम सिंह जी के चित्र पे माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर नमन किया जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह लकी ने कहा कि उधम सिंह एक संकल्प का नाम है एक संकल्प के बल पर एक अनाथ बच्चा जिसने गांव में जन्म लिया 2 साल की उम्र में माँ चली गई 8 साल की उम्र में पिता चले गए 17 साल की उम्र में बड़ा भाई भी छोड़ के चला गया पूरी दुनिया में अकेले रह जाते है देश सेवा के काम में लग जाते है 1919 के समय जलियावाला नरसंहार काण्ड को देखते है और एक संकल्प अपने मन में लेते है कि मुझे इस नरसंहार का बदला लेना है उस समय पंजाब के गवर्नर रहे ओ डायर को 1940 में इंग्लैंड में एक भरी सभा में शूट करने का काम उधम सिंह जी ने किया 21साल तक अपने संकल्प को अपने दिल में जगा के रखा ऐसे महान क्रांतिकारी थे शहीद उधम सिंह जी उक्त मौके पे पंकज सिंह, निखिल शुक्ल,सत्यनारायण देववंशी, विवेक सिंह, रविकान्त गौतम,अंकुश शुक्ला, दीपक शुक्ला, पुनीत श्रीवास्तव, रघुवंश सरोज,अखिलेश मौर्या समेत अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*#5thAnniversary : जौनपुर के विधान परिषद सदस्य (MLC) बृजेश सिंह प्रिंसू की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ जौनपुर के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3C3x8hq

Post a Comment

0 Comments