नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में विद्युत विभाग के कार्यों की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि स्वयं सहायता समूह, कोटेदार और कोऑपरेटिव बैंक की सक्रियता को बढ़ाते हुए बिजली के बिल की वसूली सुनिश्चित की जाये। जनपद में 2100 कोटेदार हैं जिसमें केवल 150 सक्रिय स्थिति में है और 31 स्वयं सहायता समूह सक्रिय स्थिति में हैं। अतः इनकी सक्रियता को बढ़ाते हुए बिजली के बिल की वसूली का कार्य कराया जाए। ट्रांसफार्मर के जलने पर प्राथमिकता के आधार पर तत्काल ठीक किया जाए जिससे आम जनमानस को विद्युत से संबंधित समस्या का सामना न करना पड़े। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता विवेक खन्ना, अधिशासी अभियंता विनोद गुप्ता, मोहम्मद नजब, अभिषेक श्रीवास्तव और विद्युत विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3qV1762
0 Comments