नया सबेरा नेटवर्क
जफराबाद, जौनपुर। मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के जफराबाद नगर अध्यक्ष व उनकी नगर टीम का चयन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। विधानसभा कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष सहित पूरी टीम का चयन हुआ। वरिष्ठ सपा नेता रत्नाकर ने कहा कि यूथ बिग्रेड के बनने से सपा और मजबूत होगी। अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डा. सरफराज ने कहा कि जनता यह पूरी तरह से समझ चुकी है कि सपा के अलावा और उसके पास कोई विकल्प नहीं है। भाजपा सरकार हर मुद्दे पर फेल हो गई। तेल के भाव आसमान छू रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधानसभा अध्यक्ष रमेश साहनी तथा संचालन जमाल हाशमी ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष गुड्डू सोनकर, विधानसभा अध्यक्ष रमेश साहनी, रत्नाकर चौबे, डा. सरफराज आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WvM1Jl
0 Comments