नया सबेरा नेटवर्क
वाराणसी । शिवसेना प्रवक्ता ,समाजसेवक शैलेश पांडे ने उत्तर प्रदेश का दौरा कर पूर्वांचल राज्य शीघ्र बने ये माग पुरजोर से उठाई।
शैलेश पांडे का कहना है कि उत्तर प्रदेश आज हिंदुस्तान का सबसे बड़ा राज्य है।इसके कारण जो पूर्वांचल के २८ जिले है उनका सही तरीके से विकास नही हो पाया है। यहाँ पर पश्चिम उत्तरप्रदेश की तुलना में बड़े उद्योग न के बराबर है,पिछली सरकारों नेने भी पूर्वांचल के साथ भेदभाव किया। पूर्वांचल सही मायने में देखे तो अध्यात्म,धर्म, शिक्षा,पर्यटन,का क्षेत्र प्राचीन काल से रहा है,चाहे काशी,प्रयागराज,विंध्य क्षेत्र हो यहां बड़े पैमाने पर आज उद्योग धंधे की आवश्यकता है।पूर्वांचल का शीघ्र निर्माण हो ,इस अभियान को गति देने हेतु शैलेश पांडे,वाराणसी में काशी सुमेरू पीठ के जगतगुरु शंकराचार्य श्री नरेंद्रानंद सरस्वती जी से भेट कर विस्तार से चर्चा कर आशीर्वाद लिया उनके साथ शिवसेना पार्षद स्नेहा पांडे भी उपस्थित थी। इसके साथ ही शैलेश पांडे ने वाराणसी में बनारस में समाजसेवक संजय दुबे के निवास पर एक परिचर्चा का आयोजन किया। अगले दिन भदोही जिला में समाजसेवक विनोद दुबे के निवास पर बैठक हुई, जौनपुर जिले के मडियाहू में सुरेरी ग्राम में अरुण दुबे एवं मित्रमंडली और सुल्तानपुर ग्राम में बृजेश सिंह,राहुल सिंह,के यहाँ भी गोष्ठी का आयोजन हुआ। समाजसेवक उद्योगपति संजय दुबे ने पूर्वांचल के निर्माण हेतु शैलेश पांडे के सक्रियता एवम अभियान को पूरी ताकत से जुड़ने को सभी को अपील किया। एवम सभी जिलों में पूर्वांचल के शीघ्र निर्माण हेतु सकारात्मक चर्चा हुई एवं शीघ्र ही इस दिशा में अभियान एवं आंदोलन को तेजी देने के लिए एक बड़े सेमिनार का आयोजन लखनऊ में होगा ऐसा शैलेश पांडे ने बताया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3eWuiAW
0 Comments