नया सबेरा नेटवर्क
सुइथाकलां(जौनपुर) विजिलेंस व विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने मंगलवार को क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर अवैध रूप से विद्युत उपयोग कर रहे हैं नौ लोगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया है विभाग की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
मंगलवार को विजिलेंस व विद्युत विभाग संयुक्त टीम ने सघन चेकिंग अभियान के तहत क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर छापेमारी किया छापेमारी के दौरान अवैध रूप से विद्युत उपयोग कर रहे रविंद्र निवासी लालापुर, अंकित मिनी राइस मिल अरगूपुर, जयशंकर प्रसाद अरगूपुर, राजेश कुमार सिंह, महेंद्र कुमार, सुरेखा व गुलाबचंद निवासी बीबीगंज, शीतला प्रसाद जैनपुर, राम इकबाल जमदरा के विरुद्ध विद्युत चोरी का मुकदमा पंजीकृत कराया है। विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया है, उक्त जानकारी अधिशासी अभियंता राम नरेश ने दी है।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zEDQZe
0 Comments