नया सबेरा नेटवर्क
मीरगंज(जौनपुर) स्थानीय क्षेत्र के जंघई- मछलीशहर मार्ग पर साधू यादव खाद भंडार रेलवे फाटक के बरामदे में एक 40 वर्षीय युवक बेहोश पाया गया। सूचना पर पहुंचे जंघई पुलिस चौकी प्रभारी हरिनारायण पटेल व कांस्टेबल अरविंद ने उसके बैग की तलाशी ली तो उसके पास मिले आधार कार्ड से वह सुजानगंज थाना क्षेत्र के बलवरगंज बाजार के अरुआं निवासी रामआसरे पुत्र रामसमुझ के रूप में पहचान हो पाई। खाद विक्रेता साधू यादव ने बताया कि वह 9 बजे दुकान खोलने आया तो यह बेहोश पाया गया।एक बजे दिन तक होश में न आने पर वहां से जा रहे जंघई भोगीपुर निवासी भोला तिवारी की नजर उस पर पड़ी तो वह जंघई चौकी प्रभारी एस आई हरिनारायण को सूचित किया। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंच उसके परिजनों को सूचित कर उनके आने का इंतजार कर रही थी। उसके बगल पड़े बैग मे कुछ कपड़े व आधार कार्ड पाया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3zY4bBF
0 Comments