नया सबेरा नेटवर्क
बधाई देने वालों का लगा तांता
सिकरारा, जौनपुर। पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला सिंह की जीत पर उनके पैतृक गांव बन्सफा में जश्न का माहौल है। जीत से गदगद समर्थकों ने उनका मुँह मीठा कराने के बाद पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर किये। उनके जीत पर बधाई देने वालों का देर शाम तक तांता लगा रहा। शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये हुए चुनाव की मतगणना के बाद जैसे ही श्रीकला सिंह के जीतने की घोषणा हुई समर्थक खुशी से उछल पड़े। जानकारी के अनुसार कोविड 19 प्रोटोकाल व शांति व्यवस्था के मद्देनजर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा द्वारा त्वरित रूप से उन्हें प्रमाण पत्र देने के बाद सीओ सदर व एसडीएम सदर व पीएसी पुलिस बल के साथ उनके पैतृक गांव बन्सफा भेज दिया गया। बन्सफा स्थित पूर्व सांसद के आवास पर पहुँचे समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष को फूल मालाओं से लाद दिया। समर्थकों ने उनका मुँह मीठा कराने के बाद जमकर पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर किये। बधाई देने वालों में अपना दल एस के राष्ट्रीय महासचिव पप्पू माली, अपना दल एस की प्रत्याशी रीता पटेल, एमएलसी बृजेश सिंह प्रिंसु, जिला पंचायत सदस्य अमरेश रतन रंगीले, बाघ सिंह चौहान, पूर्व प्रमुख जिपं सदस्य महेंद्र यादव, श्रुतिकीर्ति सिंह, अंजना पाण्डेय, उषा गौतम, निशा सिंह, भानुमती, लालमनि देवी, चंद्रावती देवी, पीआरओ राजेश सिंह, ओमप्रकाश सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह आदि रहे।
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hA0GKc
0 Comments