नया सबेरा नेटवर्क
बांदा: बुंदेलखंड के लाल कहे जाने वाले जनपद बांदा के पचनेही गांव निवासी वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राजा बाबू सिंह, आईजी ,बीएसएफ का जन्मदिन बांदा जनपद के प्रसिद्ध धर्मस्थल कुरसेजाधाम में उनके प्रशंसकों और शुभचिंतकों के द्वारा बड़ी धूमधाम से मनाया गया। राजा बाबू सिंह इस समय पूर्वोत्तर राज्य मणिपुर में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर कुरसेजा धाम में प्रशंसकों द्वारा सुंदरकांड का पाठ करने के साथ हनुमान जी एवं राघव सरकार के दर्शन कर राजा बाबू सिंह के लंबी आयु की कामना की गई । पचनेही निवासी ललक सिंह द्वारा अपने बड़े भाई के जन्मदिन पर एक-एक आम आदि के पौधे वितरित किए गए। वहीं जन्मदिन को लेकर क्षेत्र के सैमरी ,महुई ,गोखरही,मूंगुस, पचनेही, लामा, जमालपुर, खपटिहा कला ,सिंधन कला, निवाइच, पिपरहरी बेंदा जौहरपुर आदिगांव के लोगों ने भंडारे में प्रसाद ग्रहण किया। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के जन्मदिन पर कुरसेजा धाम के महंत श्री श्री 1008 श्री परमेश्वर दास जी महाराज कुरसेजा धाम, जिला पंचायत सदस्य श्री जयराम सिंह बछेउरा, ललक सिंह फोनिक्स फॉर्म संरक्षक पचनेही बांदा, धनंजय सिंह जसपुरा, दिनेश सिंह सिंधनकला, लक्ष्मण सिंह चौहान बेंदा,राजेश सिंह लुकतरा, शासकीय अधिवक्ता विजय बहादुर सिंह परिहार, धीरेन्द्र सिंह ग्राम प्रधान महोखर, जितेंद्र गुप्ता उर्फ दीपू गुप्ता खपटिहा कला, धर्मेन्द्र दुवेदी खपटिहा कला सौरभ सिंह सज्जन तिवारी वीर सिंह गौतम समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। इस खास मौके पर डॉ अम्बरीश दुबे मुंबई,अजय द्विवेदी दिल्ली, जौहरपुर निवासी अखिलेश सिंह उप निरीक्षक सीआईएसफ मुंबई आदि ने आईजी साहब को शुभकामनाएं देते हुए भगवान से लंबी आयु की प्रार्थना की।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hqBPsj
0 Comments