नया सबेरा नेटवर्क
बसपा ने चलाया सदस्यता अभियान
जलालपुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हरीपुर गांव में बहुजन समाज पार्टी जफराबाद विधानसभा के सेक्टर 35 हरीपुर बूथ का गठन किया गया। इसके बाद पदाधिकारियों ने सदस्यता अभियान के तहत लोगों को बसपा की सदस्यता दिलाई। मुख्य अतिथि जिला सचिव दूधनाथ गौतम ने कहा कि बसपा सर्व समाज की हितैषी पार्टी है। सबको एक साथ लेकर हम सब 2022 में पुनः बसपा की सरकार बनायेंगे। विशिष्ट अतिथि कर्मजीत प्रसाद व गोविन्द सिद्धार्थ ने भी अपने विचार व्यक्त किय। कार्मक्रम की अध्यक्षता सेक्टर अध्यक्ष हरीपुर संजय कुमार गौतम ने किया। संचालन शरतेन्दु विकास पाल ने किया। इस अवसर पर कृपाशंकर मास्टर, पिन्टू, जमुना प्रसाद, ऋषि कांत, सरवन गौतम, जनार्दन निषाद, कमला पाल, राधा देवी, सावित्री देवी, साजिद अली, राहुल गौतम, अवनीश, संदीप, दिनेश निषाद, फिरोज अली, विमल कुमार, विनोद कुमार, गोविन्द कुमार, रणधीर गौतम, रविशंकर जैसवार, जगत कुमार आदि उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3k6eU8t
0 Comments