नया सबेरा नेटवर्क
थानागद्दी/जलालपुर,जौनपुर। केराकत के बरामनपुर स्थित कोणार्क सीमेंट चादर बनाने वाली यूएएल कम्पनी ने एक जुलाई से चल रहे वन महोत्सव अभियान के तहत 21 हजार बृक्षारोपण का लक्ष्य लिया है। एनसीसी कैडेटों ने बृक्षारोपण कार्यक्रम में सहभागिता करते हुए सोमवार को एक हजार पौधरोपण किये। 98 यूपी एनसीसी बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल गोविंद कन्याल के निर्देशन में जनता इण्टर कालेज रतनूपुर के सीनियर और जूनियर डिवीजन के एनसीसी कैडेटों ने सोमवार को एक हजार विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया। रतनूपुर की प्रधानाचार्या रजनी द्विवेदी और कम्पनी के जनरल मैनेंर जीएस बाहेती ने पौधरोपण करके कार्यक्रम की शुरु आत की। लेफ़्टिनेंट सुनील कुमार के नेतृत्व में 60 एनसीसी कैडेटों ने पौधरोपण कार्यक्रम में हिस्सा लिया। इस अवसर पर आरएसएस के काशी प्रान्त के प्रांत कार्यवाहक मुरली पाल कम्पनी के पर्सनल मैनेजर डीएन उपाध्याय, उपेंद्र कुमार यादव, एवी सिंह, अंजनी मिश्र मुरारी पांडेय, सन्तोष झा, वेदप्रकाश सिंह, प्रेमचंद शुक्ल, राजेश सिंह, ह्मदयनारायण सिंह कैडेट प्रीतम सिंह, सूरज यादव, जुली यादव, शिवानी जायसवाल, प्रीति यादव, आँसू निषाद ,खुशी कन्नौजिया उपस्थित रहे। वहीं जलालपुर संवाददाता के अनुसार कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाइयों द्वारा पौधरोपण किया गया। जिसमें संस्थान के प्रबंधक एवं प्राचार्य तथा एनएसएस के स्वयंसेवकों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने स्लोगन के तहत नारा लगाते हुए कहा कि सूखी धरती करे पुकार,वृक्ष लगाकर करो श्रृंगार कर भागीदारी की। वहीं पौधरोपण कार्यक्रम में लगभग 350 पौधों से ज्यादा पौधरोपण किए गए। जिसमें मुख्य रूप से नीम आम महुआ पीपल चितवन सागवान शीशम इत्यादि कई प्रजाति के पौधो का पौधरोपण किया गया। गोष्ठी मे कुटीर संस्थान के प्रबंधक डॉ. अजयेन्र्द कुमार दुबे ने पर्यावरण संवर्धन के विषय पर चर्चा करते कहा कि हम अपनी पुरानी सभ्यताओं को भूलते चले जा रहे हैं जिसका नतीजा आज पूरा वि·ा भोग रहा है। इस अवसर लेफ्टिनेंट डॉ. चित्रसेन कुमार गुप्ता, पूनम सिंह, डॉ राजेश कुमार खरवार, कृष्ण प्रताप दुबे, डॉ संजय कुमार यादव पंकज कुमार मिश्र, आशुतोष दुबे, अखिलेश कुमार पांडे, कृष्ण कुमार मिश्र, अभिषेक कुमार दुबे,मातीवर श्याम मिलन, सुरेश कुमार समेत महाविद्यालय के सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के तीनों इकाई के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3hAImRp
0 Comments