नया सबेरा नेटवर्क
भायंदर। भायंदर के समाजसेवी अनिल सिंह द्वारा गांव में बनाया गया सिद्धेश्वर महादेव मंदिर आसपास के हजारों लोगों की आस्था का केंद्र बना हुआ है। पूरे सावन भर यहां श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है। महाशिवरात्रि के अवसर पर जागरण, रुद्राभिषेक तथा भंडारे का भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। भायंदर पूर्व के जेसल पार्क परिसर में रहने वाले अनिल सिंह ने वर्ष 2000 में, भगवान शिव की प्रेरणा से केराकत स्थित अपने पैतृक गांव अमहित में इस शिव मंदिर की नींव डाली। वर्ष 2007 में यह भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया। तब से लगातार यहां भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की जा रही है। सिद्धेश्वर मंदिर में भगवान शिव तथा उनके परिवार से जुड़ी 11 मूर्तियां स्थापित की गई हैं। भगवान शिव में असीम आस्था रखने वाले अनिल सिंह का मानना प्रतिवर्ष महाशिवरात्रि के अवसर पर यहां सपरिवार उपस्थित रहकर पूजा अर्चना करते हैं। अनिल सिंह का मानना है कि भगवान शिव की आराधना से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jTiFhL
0 Comments