नया सबेरा नेटवर्क
मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के सराय युसूफ गांव में संचालित महर्षि स्वामी बाबा अयोध्या दास गौशाला में कार्यरत गोपालक की हृदयाघात से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर गोपालक पारसनाथ यादव 55 वर्ष दो अन्य गोपालकों के साथ गौशाला में गायों को चारा पानी दे रहे थे। उनकी अचानक तबीयत बिगड़ने लगी। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक वह बेहोश हो गये। मौके पर उपस्थित लोगों एवं परिजन ने आनन-फानन में अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की खबर सुनते ही परिजन में कोहराम मच गया। उनका अंतिम संस्कार प्रयागराज दारागंज में उनके बड़े लड़के दिनेश यादव द्वारा किया गया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3rq90Re
0 Comments