Adsense

शिक्षकों को प्रमाण पत्र अपलोड करने में हो रहे समस्याओं का निराकरण करने की मांग | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
पटना. बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश कार्यालय सचिव सूर्य कान्त गुप्ता ने बिहार प्रदेश के शिक्षा मंत्री, अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग एवं प्राथमिक शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर नियोजित शिक्षकों को निगरानी वेव पोर्टल पर प्रमाण पत्र अपलोड करने में हो रहे समस्याओं का निराकरण अविलंब करने तथा अंतिम तिथि एक माह बढ़ाकर  21अगस्त 2021 करने की मांग की है।  

शिक्षकों को प्रमाण पत्र अपलोड करने में हो रहे समस्याओं का निराकरण करने की मांग | #NayaSaberaNetwork


          श्री गुप्ता ने बताया कि नियोजित शिक्षकों द्वारा विभागीय निदेशानुसार अपना प्रमाण पत्र एवं अन्य वांछित सूचनाएं अपलोड किया जा रहा है। इसमें शिक्षकों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जो निम्न प्रकार से हैः- 
1. प्रमाण पत्रों में जिन शिक्षको नाम, पिता या पति का नाम ग़लत है, उसे सुधरवाने में समय लगेगा।
2. बहुत शिक्षकों के पास विभिन्न कारणवश मूल प्रमाण पत्र नहीं है, उसको निकलवाने के लिए समय चाहिए।
3. सिवान ज़िले में विभाग के पदाधिकारियों की गलती से एक भी फ़ोल्डर निगरानी को नहीं सौंपा जा सका।
4. अनुकम्पा से नियोजित शिक्षकों से भी नियोजन का विज्ञापन वर्ष पूछा जा रहा है, जो तार्किक नहीं है।
5. शारीरिक शिक्षक से भी पूछा जा रहा है कि उनका किस विषय के शिक्षक के रूप में योगदान हुआ है, जबकि विकल्प में फ़िज़िकल है ही नहीं ।
6. आधार कार्ड के आधार पर पता और स्थायी पता ऑटोमैटिक लोड हो रहा है, जबकि बहुतों के मामले में दोनों अलग-अलग हैं।
7. कुछ वैसे शिक्षक हैं, जिनकी बहाली मैट्रिक की योग्यता पर हुई और उन्होंने BTC से प्रशिक्षण प्राप्त किया लेकिन किसी कारणवश इंटर नहीं कर सके हैं, उनसे इंटर का प्रमाणपत्र माँगा जा रहा है।
8. कुछ वैसे शिक्षक हैं, जिनके इंटरमिडिएट के मूल प्रमाणपत्र के पीछे रोल कोड और रोल नंबर प्रिंटेड है , वे कौन साइड स्कैन करेंगे।
9. बहुत ऐसे शिक्षक हैं जिन्होंने अपलोड करने से पहले जो रजिस्ट्रेशन किया है, उसमें भूलवश ग़लत जन्मतिथि टाइप कर दिया है, लेकिन रजिस्ट्रेशन में सुधार का कोई विकल्प नहीं है।
10. ई पी एफ, आधार कार्ड के सूचना के आधार पर अपलोड हुआ है, लेकिन जब प्रमाणपत्रों को अपलोड किया जा रहा है तो उसमें मैट्रिक के आधार पर लोड करने के लिए कहा जा रहा है।
11. विवाहित महिला शिक्षिकाओं के संदर्भ में पति और पिता के नाम का अन्तर आ रहा है। मैट्रिक में पिता का नाम था और नौकरी के वक़्त पति का नाम अंकित हो गया है।
         इन समस्याओं के अलाबा भी कई समस्याएं हैं, जिन्हें तत्काल निराकरण करने की जरुरत है।

*Ad : ◆ शुभलगन के खास मौके पर प्रत्येक 5700 सौ के खरीद पर स्पेशल ऑफर 1 चाँदी का सिक्का मुफ्त ◆ प्रत्येक 11000 हजार के खरीद पर 1 सोने का सिक्का मुफ्त ◆ रामबली सेठ आभूषण भण्डार (मड़ियाहूँ वाले) ◆ 75% (18Kt.) है तो 75% (18Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ 91.6% (22Kt.) है तो (22Kt.) का ही दाम लगेगा ◆ वापसी में 0% कटौती ◆ राहुल सेठ 09721153037 ◆ जितना शुद्धता | उतना ही दाम ◆ विनोद सेठ अध्यक्ष- सर्राफा एसोसिएशन, मड़ियाहूँ पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी- भारतीय जनता पार्टी, मड़ियाहूँ मो. 9451120840, 9918100728 ◆ पता : के. सन्स के ठीक सामने, कलेक्ट्री रोड, जौनपुर (उ.प्र.)*
Ad


*प्रवेश प्रारम्भ : मो० हसन पी.जी. कालेज, जौनपुर | स्व. नूरुद्दीन खाँ एडवोकेट गर्ल्स डिग्री कालेज, अफलेपुर मल्हनी बाजार, जौनपुर | सत्र 2021-22 में प्रवेश प्रारम्भ - सीमित सीटें (बीए, बीएससी, बीकाम एवं एमए, एमएससी, एमकाम) पूर्वांचल वि.वि. में संचालित सभी पाठ्यक्रम | न्यू कोर्स स्नातक स्तर पर - संगीत- तबला, सितार एवं बीबीए स्नातकोतर स्तर पर – बायोकमेस्ट्री, माइकोबाइलॉजी एवं कम्प्यूटर साइंस | शुल्क- अत्यन्त कम एवं दो किस्तों में जमा की जा सकती है| 1- भव्य प्रयोगशाला, 2- योग्य प्राध्यापक, 3- कीड़ा स्थल | सभी विषयों में ऑनलाइन/आफलाइन कक्षाएं 05 जुलाई 2021 से प्रारम्भ कर दी जायेगी. अधिक जानकारी के लिए निम्न नम्बर पर सम्पर्क करें (05452-268500) 9415234384, 9336771720, 7379960609*
Ad


*Ad : जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3k4jLav

Post a Comment

0 Comments