नया सबेरा नेटवर्क
नवीन कुमार सिंह अध्यक्ष और मनीष चन्द्रा सचिव निर्वाचित
जौनपुर। समाजसेवा को समर्पित रोटरी क्लब इंटरनेशनल की जौनपुर इकाई के सत्र 2021-22 हेतु नवनिर्वाचित अध्यक्ष, सचिव व क्लब कार्यकारिणी का शपथ-ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। लाइन बाजार स्थित भवन में कोविड नियमों का पालन करते हुए रोटरी क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन सिंह और सचिव मनीष चन्द्रा ने सत्र 2021-22 के लिये नई कार्यकारिणी समेत पद एवं गोपनियता की शपथ ली। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य उपस्थित रहीं। इस अवसर पर निवर्तमान अध्यक्ष केके मिश्र ने मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथितियों का स्वागत अभिनन्दन किया। निवर्तमान सचिव देवेंद्र सिंह पिंकू ने सदन के समक्ष सत्र 2020-21 में संस्था द्वारा प्रतिपादित किये गये कार्यों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया। विशिष्ट अतिथि रोटरी मंडल 3120 के सत्र 2022-23 के गवर्नर इलेक्ट अनिल अग्रवाल ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवीन सिंह एवं सचिव मनीष चंद्रा को कालर व पिन पहनाकर गोपनीयता की शपथ दिलाई। अनिल अग्रवाल ने रोटरी क्लब इंटरनेशनल व उसके समाजसेवा से जुड़े कार्यों के बारे में बताया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने मुख्य अतिथि कुलपति प्रो. मौर्य को संस्था की मानद सदस्यता ग्रहण कराकर सम्मानित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने रोटरी क्लब द्वारा सत्र 2021-22 के लिये स्वयं द्वारा निर्धारित किये गये मानव सेवा को समर्पित लक्ष्यों के बारे में विस्तार से बताया। वरिष्ठ रोटेरियन श्याम बहादुर सिंह, प्रदीप सिंह, राकेश श्रीवास्तव ने अतिथियों का सम्मान किया। पूर्व अध्यक्ष अमित पांडेय ने विशिष्ट अतिथि एवं विशाल गुप्त ने मुख्य अतिथि का संक्षिप्त जीवन परिचय प्रस्तुत किया। संचालन डा. कमर अब्बास ने किया। नवनिर्वाचित सचिव मनीष चन्द्रा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा. शैलेश कुमार सिंह, रविकांत जायसवाल, विवेक सेठी, प्रदीप सेठ, अनिल मौर्या, शशांक श्रीवास्तव, डा. अच्युतानन्द सिंह, शशांक सिंह रानू, अजय गुप्ता, जैनुलआब्दीन, डा. एए जाफरी, राजीव साहू, संदीप पांडेय, फहीम अहमद, कपिल गुप्ता, सुजीत अग्रहरि, श्याम वर्मा, अभिषेक गुप्ता शम्मी, इनरव्हील क्लब से माला जायसवाल, प्रियंका पांडेय आदि उपस्थित रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2T8WSHS
0 Comments