नया सबेरा नेटवर्क
थानागद्दी,जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी वाया गरखडा मार्ग पर नाऊपुर गांव में सरे राह युवक से मोबाइल छीनकर उचक्के फरार हो हए। रविवार की देर शाम नाऊपुर गांव निवासी चंद्रकेश सिंह झूला फैक्ट्री के पास खेल के मैदान से साइकिल से घर लौट रहा था। किसी की काल आने पर फोन निकाल कर जैसे ही बात करने लगा तभी सिंधौरा की तरफ से बाइक सवार उचक्के पीछे से आये और मोबाइल छीनकर थानागद्दी की तरफ फरार हो गए। जब तक युवक शोर मचाना शुरू किया तब तक उचक्के मौके से फरार हो गए। पीडि़त युवक ने स्थानीय पुलिस चौकी पर सूचना दिया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/36rnAyi
Tags
recent