नया सबेरा नेटवर्क
15 घंटे बाद जलालपुर चौराहे पर छोड़कर हुए फरार
थानागद्दी,जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत ट्यूशन पढ़ने जा रही एक गांव की किशोरी को कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहरण करने के 15 घंटे बाद जलालपुर चौराहे पर छोड़ कर भाग गए। पीडि़ता की सूचना पर परिजन पुलिस के साथ जाकर पीडि़ता को वापस लेकर आए। मामले में पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है। आरोप है कि मंगलवार की सुबह क्षेत्र के टंडवा गाव की एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी घर से सुबह छ बजे खर्गसेनपुर बाजार ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, तभी खर्गसेनपुर पुलिया के पास पहले से कार में मौजूद तीन युवकों ने युवती को गाड़ी में ज़बरदस्ती बिठा लिया। सोमवार की रात नौ बजे जलालपुर चौराहे पर छोड़कर युवक फरार हो गए। वहां से युवती ने अपने परिजन को फोन किया और आप बीती बताई। फिर परिजन थानागद्दी चौकी के सिपाही के साथ जाकर उसे वापस ले आए। किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया की चौरी और बनपुरवा गांव थाना जलालपुर के तीन युवक अमन, अभिषेक और राहुल उसकी बेटी को ट्यूशन जाते वक्त उठा ले गए और रात 9 बजे जलालपुर चौराहे पर छोड़कर भाग गए। न्याय के लिए जब थानागद्दी चौकी में बैठी थी तभी उसकी बेटी का फोन आया और वह थानागद्दी चौकी के सिपाहियों के साथ जाकर अपनी बेटी को वापस लेकर आई। बताया कि इतना कुछ होने के बावजूद भी मंगलवार की सुबह आरोपी युवक घर के नंबर पर फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़त किशोरी की मां ने आशंका जताई है कि उसकी बेटी के साथ कुछ गलत भी हुआ है। इस मामले में केराकत कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन का कहना है कि एक लड़की के गायब होने की सूचना मिली थी जो रात्रि में वापस मिल गई है। अगर पीडि़त पक्ष के द्वारा किसी के खिलाफ आरोप हैं तो दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं । पुलिस उसके बाद करवाई करेगी।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jNFbbN
0 Comments