Adsense

ट्यूशन पढ़ने जा रही किशोरी को बदमाशों ने किया अगवा | #NayaSaberaNetwork

नया सबेरा नेटवर्क
15 घंटे बाद जलालपुर चौराहे पर छोड़कर हुए फरार
थानागद्दी,जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत ट्यूशन पढ़ने जा रही एक गांव की किशोरी को कुछ युवकों ने अपहरण कर लिया। अपहरण करने के 15 घंटे बाद जलालपुर चौराहे पर छोड़ कर भाग गए। पीडि़ता की सूचना पर  परिजन पुलिस के साथ जाकर पीडि़ता को वापस लेकर आए। मामले में पुलिस आरोपी युवकों की तलाश कर रही है। आरोप है कि मंगलवार की सुबह क्षेत्र के टंडवा गाव की एक 17 वर्षीय नाबालिग किशोरी घर से सुबह छ बजे खर्गसेनपुर बाजार ट्यूशन पढ़ने जा रही थी, तभी खर्गसेनपुर पुलिया के पास पहले से कार में मौजूद तीन युवकों ने युवती को गाड़ी में ज़बरदस्ती बिठा लिया। सोमवार की रात नौ बजे जलालपुर चौराहे पर छोड़कर युवक फरार हो गए। वहां से युवती ने अपने परिजन को फोन किया और आप बीती बताई। फिर परिजन थानागद्दी चौकी के सिपाही के साथ जाकर उसे वापस ले आए। किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया की चौरी और बनपुरवा गांव थाना जलालपुर के तीन युवक अमन, अभिषेक और राहुल उसकी बेटी को ट्यूशन जाते वक्त उठा ले गए और रात 9 बजे जलालपुर चौराहे पर छोड़कर भाग गए। न्याय के लिए जब थानागद्दी चौकी में बैठी थी तभी उसकी बेटी का फोन आया और वह थानागद्दी चौकी के सिपाहियों के साथ जाकर अपनी बेटी को वापस लेकर आई। बताया कि इतना कुछ होने के बावजूद भी मंगलवार की सुबह आरोपी युवक घर के नंबर पर फोन कर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पीडि़त किशोरी की मां ने आशंका जताई है कि उसकी बेटी के साथ कुछ गलत भी हुआ है। इस मामले में केराकत कोतवाल त्रिवेणी लाल सेन का कहना है कि एक लड़की के गायब होने की सूचना मिली थी जो रात्रि में वापस मिल गई है। अगर  पीडि़त पक्ष के द्वारा किसी के खिलाफ आरोप हैं तो दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराएं । पुलिस उसके बाद  करवाई करेगी।

*प्रवेश प्रारम्भ — निर्मला देवी फार्मेसी कॉलेज (AICTE, UPBTE & PCI Approved) कॉलेज कोड-4866 | नयनसन्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | कोर्स — B.Pharma (Allopath), D.Pharma (Allopath) | द्विवर्षीय पाठ्यक्रम, योग्यता-इण्टर (बायो/मैथ) | Mob:- 8948273993, 9415234998 | निर्मला देवी पॉलिटेक्निक कॉलेज | कालेज कोड-4831 | नयनसण्ड, गौराबादशाहपुर, जौनपुर, उ0प्र0 | # इलेक्ट्रिकल इन्जीनियरिंग | # इलेक्ट्रिकल एण्ड इलेक्ट्रिानिक इन्जीनियरिंग| # सिविल इन्जीनियरिंग| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग ऑटोमोबाईल| # मैकेनिकल इन्जीनियरिंग प्रोडक्शन | # ITI अथवा 12 पास विद्यार्थी सीधे द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करें| मो. 842397192, 9839449646 | छात्राओं की फीस रू0 20,000 प्रतिवर्ष*
Ad


*GRAND OPENING of White Bricks Eatery Pocket-Friendly Luxury Food Court on 5th July, 2021 at 10:30 am Variety, Quality and Beauty- All at one place*
Ad



*जनपद जौनपुर से जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले सभी सम्मानित जिला पंचायत सदस्यों जनपदवासियों को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं - श्रीकला धनंजय सिंह, नवनिर्वाचित अध्यक्ष जिला पंचायत, जौनपुर*


from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/3jNFbbN

Post a Comment

0 Comments