नया सबेरा नेटवर्क
धर्मापुर, जौनपुर। समाजवादी कुटिया में वीरांगना फूलन देवी के शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके पश्चात एक सभा का आयोजन किया गया। जिसमें फूलन देवी के संघर्षों व उनके सिद्धांतों पर चर्चा की गई। समाजवादी कुटिया के प्रांगण में फ़ोटो प्रदर्शनी के माध्यम से फूलन देवी जी के जीवन संघर्षों को दर्शाया गया व भारतीय संविधान की उद्देशिका को स्थापित किया गया।
इस कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपाल कश्यप जी मुख्य अतिथि के रूप में व विशिष्ट अतिथि के रूप में जौनपुर ज़िले के समाजवादी पार्टी के ज़िलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव शामिल हुए। राजपाल कश्यप ने फूलन जी के जीवन संघर्षों को कुटिया के बच्चों संग साझा किया व कुटिया के संचालक ऋषि यादव द्वारा बच्चों को प्रतिदिन निशुल्क शिक्षा के साथ पौस्टिक आहार के रूप में दूध ,बिस्कुट फल देने कार्य बहुत ही सराहनीय है। ऋषि के सामाजिक कार्यों से प्रभावित होकर उनकी हौसलाअफ़जाई की। राजपाल कश्यप ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जल्द ही कुटिया के बच्चों से मिलने कुटिया पर आयेंगे। इस कार्यक्रम में गाँव के बच्चे, माताएँ व बुजुर्ग बड़ी संख्या में शामिल हुए। समाजवादी कुटिया की कोशिश है कि गाँव को सामाजिक व सांस्कृतिक रूप से मज़बूत बनाया जाए जिससे गाँव में सौहार्दय व ख़ुशहाली का वातावरण तैयार हो। इस मौके पर पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष श्याम नारायण बिन्द, पूर्व सांसद तूफानी सरोज, प्रदेश सचिव पूनम मौर्या, प्रदेश सचिव अवधनाथ पाल ,पूर्व विधायक गुलाबचंद्र सरोज, दीपचंद्र राम , जिला प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, संजय सरोज , रमेश साहनी ,रवि रांझा, रमाशंकर यादव, रत्नेश , सरफराज ,ओमप्रकाश यादव मुन्ना, अनिल यादव जी, रत्नाकर चौबे ,जयहिंद यादव,मालती निषाद ,तौफीक अहमद, रामा यादव, राकेश यादव,शिव जीत,भानुप्रताप मौर्य,आनन्द गुप्ता, शुभम यादव आदि उपस्थित रहे। समाजवादी कुटिया संचालक ऋषि यादव ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया।
from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/2WdlAI1
0 Comments