Adsense

तहसील कर्मी के साथ हुए विवाद में अधिवक्ता के खिलाफ मुकदमा दर्ज | #NayaSaberaNetwork

तहसीलदार न्यायालय में हुआ था विवाद
नया सबेरा नेटवर्क
शाहगंज /जौनपुर. तहसील दार न्यायालय कक्ष में गत बुधवार की शाम एक पत्रावली देखने पहुंचे अधिवक्ता का वहां पर मौजूद कर्मचारियों से विवाद हो गया जिसके चलते दोनों पक्षों में कहासुनी और आरोप-प्रत्यारोप हुए गुरुवार को तहसील खुली तो तहसील के कर्मचारी घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त करते हुए एकजुट होकर कोतवाली पहुचे अधिवक्ता के खिलाफ तहरीर दी कोतवाली पुलिस ने तहसील कर्मी की तहरीर मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन में जुटी है।
गत बुधवार की शाम तहसील के अधिवक्ता सुभाष यादव तहसीलदार न्यायालय में पहुंचे और एक विचाराधीन मुकदमे की फाइल को लेकर वहां पर मौजूद कर्मचारियों से उनकी कहासुनी होने लगी इस बात को लेकर दोनों पक्षों की ओर से काफी विवाद और आरोप-प्रत्यारोप हुआ अगले दिन गुरुवार की सुबह जब तहसील खुली तो तहसील के कर्मचारी लेखपाल व संग्रह अमीन आदि को घटना के बारे में जानकारी हुई तो सभी घटना पर आक्रोश जताते हुए एकजुट हो गए सैकड़ों की संख्या में कोतवाली पहुंचे वहां पर तहसीलदार अभिषेक राय नायब तहसीलदार अमित सिंह आदि अधिकारी भी पहुंच गए घटना को लेकर अनुसेवक राकेश पासवान ने  मुकदमे की फाइल फाडने व जातिसूचक शब्द का इस्तेमाल करने मारपीट का आरोप लगाते कोतवाली पुलिस को तहरीर दी पुलिस ने अधिवक्ता सुभाष सुभाष चंद्र यादव के विरुद्ध 323, 332, 353, 504, 186 427 आईपीसी व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की छानबीन कर रही हैं।

*#5thAnniversary : श्री गांधी स्मारक इण्टर कालेज समोधपुर जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. रणजीत सिंह की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : मुंगराबादशाहपुर के ब्लाक प्रमुख सत्येंद्र सिंह फंटू की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad

*#5thAnniversary : समाजवादी पार्टी जौनपुर के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर यादव की तरफ से जौनपुर के नं. 1 न्यूज पोर्टल नया सबेरा डॉट कॉम की 5वीं वर्षगांठ पर पूरी टीम को हार्दिक शुभकामनाएं*
Ad



from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/376Vby3

Post a Comment

0 Comments