Adsense

निःशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन | #NayaSaberaNetwork

निःशुल्क कोविड टीकाकरण शिविर का राज्यमंत्री ने किया उद्घाटन | #NayaSaberaNetwork



नया सबेरा नेटवर्क
जौनपुर। हकीम जहीर हैदर वेलफेयर सोसाइटी एवं शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में नगर के उर्दू बाजार स्थित हकीम जहीर के दवाखाने पर शनिवार को निःशुल्क कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 150 प्रथम डोज वैक्सीन लगाई गई। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने फीता काटकर शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन के लिये यहां पर उपस्थित लोग वैक्सीनेशन कराने के बाद अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करें। आयोजन समिति ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा कि बगैर किसी शक के वैक्सीनेशन सभी लोग लगवायें। शेर मस्जिद के पेश इमाम कारी जिया साहब ने कहा कि सभी लोगों को करोना से बचने के लिये टीका जरूर लगवाना चाहिए। कार्यक्रम का आगाज तिलावते कलाम पाक से मौलाना सैय्यद अली अब्बास ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मौलाना सैयद सफदर हुसैन जैदी ने किया। संचालन शेख नूरुल हसन मेमोरियल सोसायटी के प्रबंधक समाजसेवी अली मंजर डेजी ने किया। हकीम जहीर हैदर वेलफेयर सोसाइटी के प्रबंधक डा. अल्ताफ नोमानी ने सभी का शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रविवार को सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक निःशुल्क मरीज देखे जाएंगे एवं दवा वितरण की जायेगी। इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. राजीव यादव, राजेश सिंह नेता, हुसैनी फोरम के अध्यक्ष सैयद मोहम्मद हसन, अनीस कुरैशी, साबिर कुरैशी, निसार अहमद, मो. जावेद, अली औन, डा. आनंद प्रकाश, अर्बन कोऑर्डिनेटर प्रवीण पाठक, अहसन रिजवी नजमी, बादशाह खान, प्रमोद मौर्या, मोहम्मद हफीज आदि उपस्थित रहे।

*BAKERY SHOP # wild flour BAKERY # Fresh Cakes Available in 20 Minutes # व्हाईट ब्रिक्स, ग्राउण्ड फ्लोर होटल रघुवंशी एम्पायर, ओलन्दगंज, जौनपुर Mob. 9335323519, 9454030536*
Ad

*Ad : ◆ सोने की खरीददारी पर शानदार ऑफर ◆ अब ख़रीदे सोना "जितना ग्राम सोना उतना ग्राम चांदी फ्री" ऑफर के साथ ◆ पूर्वांचल के सबसे प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम "गहना कोठी" से एवं पाए प्रत्येक 5000 तक की खरीद पर लकी ड्रॉ कूपन भी ◆ जिसमें आप जीत सकते हैं मारुति सुजुकी एर्टिगा ◆ मारुति सुजुकी स्विफ्ट एवं ढेर सारे उपहार ◆ तो देर किस बात की ◆ आज ही आएं और पाएं जबरदस्त ऑफर ◆ 1. हनुमान मंदिर के सामने, कोतवाली चौराहा, 9984991000, 9792991000, 9984361313 ◆ 2. सद्भावना पुल रोड नखास, ओलन्दगंज, 9838545608, 7355037762*
Ad


*Ad : जौनपुर का नं. 1 शोरूम : Agafya furnitures | Exclusive Indian Furniture Showroom | ◆ Home Furniture ◆ Office Furniture ◆ School Furniture | Mo. 9198232453, 9628858786 | अकबर पैलेस के सामने, बदलापुर पड़ाव, जौनपुर - 222002*
Ad





from Naya Sabera | नया सबेरा - No.1 Hindi News Portal Of Jaunpur (U.P.) https://ift.tt/372Gj3m

Post a Comment

0 Comments